भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौनसा है 2018 स्वच्छता सर्वेक्षण अनुसार?

Which is the cleanest city in India in 2018?

(A) इंदौर
(B) विजयवाड़ा
(C) गाजियाबाद
(D) भोपाल

Correct Answer : इंदौर
भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर है 2018 स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार इंदौर को एक बार फिर देश का पहला सबसे स्वच्छ शहर होने का दर्जा प्राप्त हुआ है। जबकि मध्य प्रदेश के ही भोपाल को दूसरा स्थान और चंडीगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा आंन्ध्र प्रदेश में विजयवाड़ा 10 लाख से अधिक आबादी वाला भारत का सबसे साफ बड़ा शहर है। नई दिल्ली नगर परिषद देश का सबसे साफ छोटा शहर है जिसमें आबादी एक लाख से अधिक है। यह सर्वेक्षण 4203 शहरों में किया गया। यह 4 जनवरी से 10 मार्च तक किया गया। इसने 2700 निर्धारकों द्वारा लगभग 40 करोड़ शहरी नागरिकों को प्रभावित करने वाली शहरी स्थानीय निकायों की रिकॉर्ड संख्या को कवर करने के दायरे को बढ़ाया।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions