भारत के राष्ट्रपति भवन का क्या नाम है?

(A) द व्हाईट हाउस
(B) वायसराय हाउस
(C) राष्ट्रपति भवन
(D) बकिंघम पैलेस

 

rashtrapati-bhavan
Correct Answer : राष्ट्रपति भवन (President's House)
भारत के राष्ट्रपति भवन का नाम है 'राष्ट्रपति भवन' ही है। लेकिन वर्ष 1950 तक इसे वाइसरॉय हाउस बोला जाता था। राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का सरकारी निवास स्थान है। इसकी इमारतें तब अस्तित्व में आई जब भारत की राजधानी को कोलकत्ता से दिल्ली में स्थानांतरित किया गया। यह नई दिल्ली के हृदय क्षेत्र में स्थित है। इस महल में 340 कक्ष हैं और यह विश्व में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के आवास से बड़ा है।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions