किस व्‍यक्‍त‍ि को बिना किसी से साझा किए दो अलग-अलग क्षेत्रों में नोबेल पुरस्‍कार मिला?

(A) एवा हेलेन पॉलिंग
(B) जेम्स वाटसन
(C) लिनस पॉलिंग
(D) फ्रांसिस क्रिक

kon-banega-karodpati
Correct Answer : लिनस पॉलिंग (Linus Pauling)
केबीसी 10 का 50 लाख का सवाल 'किस व्‍यक्‍त‍ि को बिना किसी से साझा किए दो अलग-अलग क्षेत्रों में नोबेल पुरस्‍कार मिला' बिहार के सोमेश कुमार चौधरी से पूछा गया था। जिसका सही जवाब लिनस पॉलिंग था। उन्‍हें रसायन और शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला है। लेकिन सोमेश इसका सही जवाब नहीं दे पाये और 25 लाख जीतकर खेल छोड़ दिया। याद रहे कि लिनस पॉलिंग रसायन विज्ञान और आणविक जीव विज्ञान के संस्थापक थे। उनके वैज्ञानिक कामों के लिए उन्हें 1954 में नोबेल पुरस्कार मिला और वर्ष 1962 में उन्हें शान्ति का नोबेल पुरस्कार भी मिला था। इस तरह वे दो अविभाजित नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति है। डीएनए की संरचना पर भी पॉलिंग ने अनुसंधान किये थे।
Useful Quotations for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions