माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

Who was the first Indian woman to climb Mount Everest?

(A) बछेन्द्री पाल
(B) फू दोरजी
(C) आंग सान सू की
(D) योको ओनो

who-is
Correct Answer : बछेन्द्री पाल (Bachendri Pal)
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2009
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बछेन्द्री पाल थी। जिन्होंने अपना सफल अभियान वर्ष 1984 में पूरा किया। वे एवरेस्ट की ऊंचाई को छूने वाली दुनिया की 5वीं महिला पर्वतारोही हैं। बछेन्द्री पाल का जन्म उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के एक गाँव नकुरी में सन् 1954 को हुआ। बछेन्द्री को पहाड़ों पर चढ़ाई का पहला मौका तब आया जब बारह वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी सहपाठियों के ग्रुप के साथ 4000 मीटर (लगभग 13123.36 फीट) की चढ़ाई की ​थी।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions