ओजोन परत किस मंडल में पाई जाती है?

(A) क्षोभमंडल में
(B) समतापमंडल में
(C) क्षोभसीमा में
(D) प्रकाशमंडल में

asked-questions
Correct Answer : समतापमण्डल में
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018
ओजोन परत समताप मंडल (स्ट्रेटोस्फीयर) में पाई जाती है। धरातल से 32 किमी से 62 किमी के मध्य ओजोन मंडल है। इस मण्डल मे ओजोन गैस की एक परत पाई जाती है, तो सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है। इसलिए इसे पृथ्वी का सुरक्षा कवच कहते हैं। ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस सीएफसी है। यह एयर कण्डीशनर, रेफ्रीजरेटर आदि से निकलती है। ओजोन परत की मोटाई नापने में डाबसन इकाई का प्रयोग किया जाता है।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions