राम द्वारा तोड़ा गया शिव धनुष का नाम क्या है?

Name of Shiv dhanush broken by Rama

(A) तक्षक
(B) वासुकी
(C) कारकोटक
(D) पिनाक

lord-shiva
Correct Answer : पिनाक (Pinak)
राम द्वारा तोड़ा गया शिव धनुष का नाम पिनाक है। यह धनुष बहुत ही शक्तिशाली था और इस धनुष की टंकार से ही बादल फट जाते थे और पर्वत हिलने लगते थे। उल्लेखनीय है कि राजा दक्ष के यज्ञ में यज्ञ का भाग शिव को नहीं देने के कारण भगवान शंकर बहुत क्रोधित हो गए थे और उन्होंने सभी देवताओं को अपने पिनाक धनुष से नष्ट करने की ठानी। बड़ी मुश्किल से उनका क्रोध शांत किया गया, तब उन्होंने यह धनुष देवताओं को दे दिया। बाद में देवताओं ने राजा जनक के पूर्वज देवरात को दे दिया। विशालकाय पिनाक धनुष को कोई भी उठाने की क्षमता नहीं रखता था। लेकिन भगवान राम ने इसे उठाकर इसकी प्रत्यंचा चढ़ाई और इसे एक झटके में तोड़ दिया।
Useful Quotations for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions