राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं?

(A) लललिता कुमारमंगलम
(B) रेखा शर्मा
(C) प्रतिमा पुरी
(D) जयंती पटनायक

national-commission-for-women
Correct Answer : जयंती पटनायक (Jayanti Patnaik)
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष जयंती पटनायक हैं। उनका कार्यकाल 3 फरवरी 1992 से 30 जनवरी 1995 तक रहा।जबकि वर्तमान अध्यक्ष रेखा शर्मा है जिन्हें 9 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जयंती पटनायक का जन्म अस्का गंजम जिले में ओडिशा में 1932 में हुआ था। उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय के तहत सैलाबाल महिला कॉलेज से सामाजिक कार्य में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) का अध्ययन किया है। उनका विवाह वर्ष 1953 में जानकी बल्लभ पटनायक से हुआ था। जो 1980 से 1989 तक उड़ीसा के मुख्यमंत्री रहे थे।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions