आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाएं 2018-19

हम यहां वर्ष 2018-2019 में सम्पन्न होने वाली विभिन्न आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट सूची उपलब्ध करा रहे है। इससे आप सही समय पर आवेदन करके उसकी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते है। वर्ष 2018 में आयोजित होने वाली विभिन्न सरकारी परीक्षाएं जैसे- यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, रेलवे, बैंक, शिक्षक, पुलिस आदि की जानकारी तिथियों सहित प्राप्त कर सकते है, आइये जानते है वर्ष 2018 में कौन-सी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं कब-कब होगी–

SSC का आगामी परीक्षा कार्यक्रम

  • CAPF, CISF और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा (पेपन-II) – 01 दिसंबर, 2018
  • कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा, 2017 (टीयर-II) – 8 जुलाई, 2018
  • कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2018 (टीयर-I) – 25 जुलाई-20 अगस्त, 2018
  • कांस्टेबल जीडी (सीएपीएफ) गग्जामिनेशन, 2018 – जुलाई, 2018 (संभावित)
  • कंबाइंड जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर इन सबऑर्डिनेट ऑफिस/सीएसओएल/हिंदी प्राध्यापक एग्जाम, 2018 – जुलाई, 2018 (संभावित)
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा, 2018 – अगस्त, 2018
  • सीएपीएफ, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस में सब इंस्टपेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा (पेपर-II) – अक्टूबर, 2018
  • एसएससी (CHSL) (10+2) परीक्षा, 2018 (टीयर-I) – नवंबर, 2018
  • कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा, 2018 (टीयर-II) अप्रैल, 2019
  • मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) एग्जाम (पेपर-II) – दिसंबर, 2018
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल) परीक्षा 2018 (पेपर-I) – जनवरी, 2019
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल) परीक्षा 2018 (पेपर-II) – फरवरी, 2019
  • कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा, 2018 (टीयर-II) – अप्रैल, 2019

बैंकिंग परीक्षा का आगामी कार्यक्रम

  • आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा, 2018 – 29 और 30 दिसंबर, 2018
  • आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा, 2018 – 27 जनवरी, 2019
  • आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा, 2018 – 13-14 और 20-21 अक्टूबर, 2018
  • आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा, 2018 – 18 नवंबर, 2018
  • आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा, 2018 – 8-9 और 15-16 दिसंबर, 2018
  • आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा, 2018 – 20 जनवरी, 2019
  • आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा (ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट) – 11-12ए 18-19ए 25 अगस्त, 2018 और 1 सितंबर, 2018
  • आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा (ऑफिसर स्केल I), 2018 – 30 सितंबर, 2018
  • आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा (ऑफिस असिस्टेंट), 2018 – 7 अक्टूबर, 2018
  • बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर और ऑसर – जून-जुलाई, 2018
  • देना बैंक पीओ परीक्षा, 2018 – जून, 2018
  • एनआईसीएल (NICL) (एओ) प्रारंभिक परीक्षा, 2018 – जून, 2018
  • एनआईसीएल (NICL) (एओ) मुख्य परीक्षा, 2018 – जुलाई, 2018
  • जूनियर एसोसिएट भारतीय स्टेट बैंक – 23, 24 & 30 जून, 2018

अन्य आयोजित होने वाली परीक्षाएं

  • भारतीय सेना परीक्षा (सेलर) – 09 से 13 जुलाई, 2018
  • यूजीसी (नेट/जेआरएफ) – 8 जुलाई, 2018
  • यूजीसी (सीएसआईआर) – 17 जून, 2018