वन संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 5 जून, 1972
(B) 25 अक्टूबर, 1980
(C) 19 नवम्बर, 1986
(D) 15 नवम्बर, 1980

forest
Correct Answer : 25 अक्टूबर, 1980
वन संरक्षण अधिनियम 25 अक्टूबर 1980 को लागू हुआ। इस अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत, वन भूमि का गैर-वानिकी प्रयोजनों के लिए परिवर्तन करने के लिए केंद्र सरकार की पूर्व स्वीकृति अनिवार्य है। इस अधिनियम का मूल उद्देश्य, वन भूमि के गैर-वानिकी उपयोग के लिए होने वाले अंधाधुंध परिवर्तनों को विनियमित करना तथा देश की विकासात्मक आवश्यकताओं एवं प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के बीच तालमेल बनाए रखना है।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions