प्रथम ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल व्यापार सुविधा केन्द्र’ कहाँ पर अवस्थित है?

(A) आगरा में
(B) वाराणसी में
(C) कानपुर में
(D) गोरखपुर में

Correct Answer : वाराणसी में
प्रथम दीनदयाल हस्तकला संकुल व्यापार सुविधा केन्द्र वाराणसी उत्तर प्रदेश में अवस्थित है इस संकुल को प्राधानमंत्री द्वारा 22 सितम्बर, 2017 को राष्ट्र को समर्पित किया गया, जिसकी आधारशिला 7 नवम्बर, 2014 में रखी गई थी। यह संकुल 7.93 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत है। जिसकी निर्माण लागत राशि लगभग 300 करोड़ रुपये है।इससे बुनकरों, कारीगरों एवं निर्यातकों को घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में हस्त शिल्प/हथकरघा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
Useful Quotations for : IAS, SSC, IBPS, SBI, Railway
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions