राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) योजना मंत्री
(D) लोकसभा में विपक्ष का नेता

Correct Answer : प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) एक कार्यकारी निकाय है। जिसका गठन 6 अगस्त, 1952 ई० को किया गया था। यह ना ही संवैधानिक है और न ही एक सांविधिक निकाय है। यह देश की पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करती है। प्रधानमंत्री, परिषद का अध्यक्ष होता है। नीति आयोग का सचिव भी इसका सचिव होता है।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions